देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वोट दें
किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड के पतरातू तथा छोटचोरगाई में प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक किया. इस दौरान लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया […]
किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड के पतरातू तथा छोटचोरगाई में प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक किया. इस दौरान लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में लोगों से ईमानदार एवं कर्मठ नेता चुन कर देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी.
मौके पर कहा गया कि 29 अप्रैल को लोहरदगा में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर अपनी कीमती वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि वोट डालने का अवसर पांच साल में एक बार मिलता है. इसे व्यर्थ नहीं जाने दें. सभी लोग वोट दें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें. मौके पर वीवीपैट मशीन से वोट डालने का तरीका भी लोगों को बताया गया.
उन्होने कहा कि वोट डालकर अपना उम्मीदवार का फोटो एवं चुनाव चिन्ह अवश्य देखे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रलोभन देकर लुभाने का प्रयास किया जायेगा. इससे आप लोग बचें और सुरक्षित सरकार का चुनाव करें. कार्यक्रम में लोगों द्वारा की गयी शिकायतों का भी समाधान किया गया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.