लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
अर्रु गांव निवासी भूखा उरांव का 28 वर्षीय पुत्र सोमरा उरांव एवं कालवरी उरांव का 25 वर्षीय पुत्र मनोहर उरांव ऑटो से कचमची जा रहे थे. इसी बीच बरही के समीप एक पुल से ऑटो टकरा गया. इसमें ड्राइवर सहित दोनों घायल हो गये. सदर अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है