निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन मुस्तैद, उपद्रवियों पर नजर : डीसी

लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के चतुर्थ चरण के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रारंभ हो गया है. संसदीय क्षेत्र 12- लोहरदगा अजजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 1:24 AM

लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के चतुर्थ चरण के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रारंभ हो गया है. संसदीय क्षेत्र 12- लोहरदगा अजजा के अंतर्गत जिले के 72- लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र एवं 69- बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंश सम्मिलित हैं.

संसदीय क्षेत्र लोहरदगा अजजा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में नामांकन हेतु नाम निर्देशन की अधिसूचना के साथ अनुसूचित जनजाति के इच्छुक उम्मीदवार शुल्क 12 हजार 500 रुपया जिला नजारत शाखा गुमला में जमा कर नामांकन प्रपत्र 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक प्राप्त कर गुमला में नामांकन कर सकते हैं.

लोहरदगा अजजा संसदीय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 9 अप्रैल 2019, नाम निर्देशन संवीक्षा की तारीख 10 अप्रैल 2019, अभ्यार्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल है. तथा मतदान की तारीख 29 अप्रैल है. मतदान का समय 7 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक निर्धारित किया गया है. मतगणना 23 मई को होगी. उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन 27 मई को संपन्न होगी.

डीसी आकांक्षा रंजन ने बताया कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 234051 है, इसमें पुरुष 120020 एवं महिला 114026 एवं विशुनपुर अंश में मतदाताओं की संख्या 66934 है, इसमे पुरुष- 34644 एवं महिला 32290 है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 324 मतदान केंद्र एवं विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 104 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें महिला मतदान केंद्रों की संख्या 09 एवं मोडल मतदान केन्द्रों की संख्या 13 है.

जिले में स्टैटिक सर्विलांस टीम 4, वीडियो रिकॉर्डिंग टीम 2 एवं फ्लाईंग स्कवायड टीम 5 हैं. उन्होंने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडामाईजेशन 29 मार्च को किया गया. कुल 324 मतदान केंद्रों के लिए 17 प्रतिशत सुरक्षित सहित 380 बैलेट यूनिट तथा 380 कंट्रोल यूनिट लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र हेतु आवंटित किया गया है. इसी प्रकार वीवीपैट के 27 प्रतिशत सुरक्षित सहित 412 यूनिट आवंटित किया गया है.

बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की कॉपी उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हस्तगत करायी गयी. रेंडामाईजेशन के पश्चात पीठासीन पदाधिकारी 375, प्रथम मतदान पदाधिकारी 375, द्वितीय मतदान पदाधिकारी 375 एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी 375 कुल 1500 मतदानकर्मी चयनित किये गये हैं .

मतदान कर्मियों के लिए प्रथम चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण नदिया हिन्दू +2 उच्च विद्यालय में प्रारंभ हो गया है. जो पांच अप्रैल तक चलेगा. भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक एन. भार्गव राम लोहरदगा पहुंच गये हैं. जो चार अप्रैल तक अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि जिले में कुल 428 मतदान केंद्रों में से 147 अतिसंवेदनशील, 100 संवेदनशील और अन्य सामान्य मतदान केंद्र हैं.

शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो उस पर कार्रवाई भी होगी. नक्सल गतिविधियों पर भी नजर रखा गया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमारी झा ने बताया कि तीरंदाज प्रेरणा भगत को जिले में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version