सांप डंसने से शनिचरिया की मौत
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के कसपुर गांव निवासी शनिचरिया उरांव पति बिरसा उरांव की मृत्यु सांप डंसने से हो गयी. शनिचरिया अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर मे रहती थी. बिरसा उरांव इर्ंट भट्ठा गया हुआ था. शनिचरिया को सोने के समय सांप ने डंसा, इलाज के अभाव मे उसकी मौत हो गयी. […]
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के कसपुर गांव निवासी शनिचरिया उरांव पति बिरसा उरांव की मृत्यु सांप डंसने से हो गयी. शनिचरिया अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर मे रहती थी. बिरसा उरांव इर्ंट भट्ठा गया हुआ था. शनिचरिया को सोने के समय सांप ने डंसा, इलाज के अभाव मे उसकी मौत हो गयी. स्थानी लोगों ने परिवार को सहायता एवं सरकारी स्तर से पढ़ाने की मांग की है.