लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चे समेत तीन की मौत

लोहरदगा : लोहरदगा में सरहुल के दिन तीन आदिवासी परिवारों पर आसमानी कहर टूटा. दोपहर बाद मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद कई इलाकों में ओलावृष्टि और वज्रपात हुई. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पशु चराने गए युवक संजय उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं दो अन्य बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 10:23 PM

लोहरदगा : लोहरदगा में सरहुल के दिन तीन आदिवासी परिवारों पर आसमानी कहर टूटा. दोपहर बाद मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद कई इलाकों में ओलावृष्टि और वज्रपात हुई. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पशु चराने गए युवक संजय उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.

वहीं दो अन्य बच्चों की मौत सदर थाना क्षेत्र के मन्हो गांव में वज्रपात के चलते ही हुई. दोनों घर से बाहर खेल रहे थे. आंधी-बारिश आने के कारण दोनों बच्चे पास के एक खंडहर मकान में बचने के लिए चले गये. उसी दौरान वज्रपात होने से दोनों की मौत हो गयी. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक दूसरा बच्चा आंशिक रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

तीनों शवों को सदर अस्पताल लाया गया. तीनों घटनाओं की जानकारी डीसी को दी गयी है. जिला प्रशासन ने आपदा राहत के तहत राशि पीड़ित परिजनों को देने का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version