190 मतदान पदाधिकारियों को िदया गया प्रशिक्षण
लोहरदगा : जिला स्तरीय द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्लस टू नदिया हिन्दू हाइ स्कूल में 190 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.... प्रशिक्षण में मतदान दल का गठन, मतदान तिथि के पूर्व की तैयारी, मतदान तिथि की तैयारी, आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण, मतदान का समय, बैलेट यूनिट, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट […]
लोहरदगा : जिला स्तरीय द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्लस टू नदिया हिन्दू हाइ स्कूल में 190 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में मतदान दल का गठन, मतदान तिथि के पूर्व की तैयारी, मतदान तिथि की तैयारी, आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण, मतदान का समय, बैलेट यूनिट, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट का कनेक्शन, मॉक पोल, नेत्रहीन एवं शिथिलांग के सहयोगी का घोषणा पत्र, मतदाता सूची की चिह्नित प्रति इसमें एब्सेंट, शिफ्टेड, डिलीटेड, इडीसी, प्रॉक्सी वोटर, सभी मतदान दल के कार्य दायित्व,इवीएम मशीन के साथ प्रपत्र 17 सी, पीठासीन की डायरी, मतदान प्रारंभ एवं समाप्ति के घोषणा पत्र, सर्टिफिकेट, विजिट शीट, 16 बिंदुओं का प्रतिवेदन भरने की प्रक्रिया, स्टेचरी पैकेट, नॉनस्टेचरी पैकेट तथा अन्य पैकेट का निर्माण सहित एसएमएस के माध्यम से सूचना देने की प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी दी गयी.
मौके पर डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महवार, दंडाधिकारी राजीव नीरज, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अरुण राम, अवध किशोर प्रसाद, सुजीत रजक, सुनील कुमार, शिवबालक प्रसाद, महातम यादव, तप्पू प्रसाद, शंकर साहू, अभिषेक प्रजापति, महेश चौहान, सुमन दास, ददन राम, अली अहमद, रणवीर, नवनीत गौड़, सचिदानंद पाल सिंह, सचिदानंद गुप्ता, विपिन कुमार, विनोद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
