भंडरा में उल्लासपूर्ण माहौल में मना सरहुल

लोहरदगा : भंडरा में प्रकृति पर्व सरहुल श्रद्धा,भक्ति तथा उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इसमें पाहन दशरथ उरांव, पुजार सनिया उरांव ने सरना स्थल और अखरा में पूजा-अर्चना की. घर-घर से लोग नये सूप में अरवा चावल लेकर पाहन के पास पूजा के लिए गये. पाहन द्वारा पूजा कर बताया गया कि इस वर्ष माॅनसून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 1:03 AM

लोहरदगा : भंडरा में प्रकृति पर्व सरहुल श्रद्धा,भक्ति तथा उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इसमें पाहन दशरथ उरांव, पुजार सनिया उरांव ने सरना स्थल और अखरा में पूजा-अर्चना की. घर-घर से लोग नये सूप में अरवा चावल लेकर पाहन के पास पूजा के लिए गये. पाहन द्वारा पूजा कर बताया गया कि इस वर्ष माॅनसून की वर्षा अच्छी होगी.

फसल की उपज अच्छी होगी. सरहुल पूजा समिति ने सभी आदिवसियों को एक-एक सरना झंडा दिया. आदिवासी अखरा को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया. अखरा में मांदर और नगाड़ा की पाथ पर लोगों ने पारंपरिक वेष-भूषा में नृत्य किये. सरहुल पूजा समिति द्वारा सरहुल शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. शोभायात्रा आदिवासी अखरा से शुरू होकर कुंबाटोली होते हुए,

झखरा कुंबा, मेन रोड नवडीहा चौक, थाना रोड होते हुए सरना स्थल पहुंची. सरना स्थल पर सामूहिक पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर पाहन दशरथ उरांव, पुजार सनिया उरांव, इंद्रदेव उरांव, रामचंद्र उरांव, सोमरा उरांव, रंजीत उरांव, शामिल उरांव, बिजय उरांव, राजेंद्र उरांव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.