35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

शोभायात्रा में उमड़ी भीड़, राममय हुआ शहर

Advertisement

लोहरदगा :लोहरदगा शहर में रामनवमी की शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गयी. शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा थाना टोली अखाड़ा से चल कर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मैना बगीचा पहुंची. शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए. मौके पर आकर्षक झांकियां निकाली गयी. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

लोहरदगा :लोहरदगा शहर में रामनवमी की शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गयी. शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा थाना टोली अखाड़ा से चल कर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मैना बगीचा पहुंची. शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए. मौके पर आकर्षक झांकियां निकाली गयी. इसमें रामायण से संबंधित पात्रों को दर्शाया गया था. शोभायात्रा के दौरान पूरा इलाका राममय हो गया था. हर हाथ में महावीरी झंडे और जुबां पर जय श्रीराम का नारा था. थाना टोली अखाड़ा में पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लिया.

शोभायात्रा में विधायक सुखदेव भगत भी नगाड़ा के साथ शामिल हुए. उन्होंने जमकर नगाड़ा बजाया और तलवार भांजी. इस अवसर पर लोगों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. सड़क के दोनों किनारे छतों पर महिलाओ की भारी भीड़ देखी गयी. इस अवसर पर केसरिया वस्त्र में हाथों में तलवार लिए महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे. बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे.

लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. शोभायात्रा में महावीर मंडल नीम मुहल्ला, नवयुवक संघ पावरगंज, शास्त्री नगर रेलवे क्रांसिंग, न्यू रोड, शांति नगर किस्को मोड, अमला टोली, शास्त्री चौक, थाना टोली, टंगरा टोली, सुनहला संघ, सुभाष चौक, हटिया गार्डेन, तिवारी दूरा, नवाडी पाडा, महादेव आश्रम, लहेरी मुहल्ला, राणा चौक, महावीर चौक, बाबा भी क्लब, युवां हनुमान वाटिका, मोटिया संघ, बरवा टोली, गढा टोली, सोबरन टोली, सेरेंगहातू, सरना टोली, मित्र मंडल गुदरी बाजार, रघुनंदन लेन, एकलव्य नगर, अम्बेदकर नगर, जयनाथपूर, वीर शिवाजी चौक, बाल्मिकी नगर, निंगनी, चांदकोपा, संत रविदास नगर, कुम्बा टोली, गोपाल बगीचा, पंचमुखी मंदिर बीआईडी, बक्सीडीपा, नया चौक जुरिया, बदला चौक, बौली बगीचा, बसार टोली वनवासी कल्याण केंद्र, पावरगंज टंगरा टोली, बिरसा सेवा सदन, हुनमान मंदिर पुराना शुक बाजार, रघु टोली, श्रीरामचरितमानस नवाह् परायण, नीचे टोली निंगनी, हरमू, नदिया मुहल्ला, राजा बंगला पुराना शुक बाजार, बीरभद्र चौक, थाना परिसर सिठियो, कुटमू, सरद प्रखंड मोड, मिलन चौक, हनुमान वाटिका पावरगंज, श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेरेंगहातू के अखाड़े शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में मुख्य रूप से विधायक सुखदेव भगत, एसपी प्रियदर्शी आलोक, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष दीपक कुमार साहू, महासचिव आकाश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अमित सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार, अनुपम प्रकाश कुंवर, सीताराम शर्मा, संतोष गुप्ता, राज मोहन राम, कमल केशरी, संदीप गुप्ता, संदीप पोद्दार, अशोक घोष, मनोज दास, राजेश महतो, सुरज अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, विवेक कुमार, अशोक साहू, उदय केशरी, मनोज कुमार मन्ना,महेंद्र महतो, सोमनाथ दत्ता, अजीत साहू, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, देवाशीश कार, ओम गुप्ता, सतीश विद्यार्थी, पंकज कुंवर, आलोक कुमार, परमानंद अग्रवाल, सुबोध राय, संजय सर्राफ, मनोज जायसवाल, अनिल देव, निदेश अग्रवाल, कृष्णा सिंह, राम सुंदर प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे. सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

कैरो, लोहरदगा. कैरो प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी का जुलूस शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया. जुलूस में कैरो, उतका, खंडा सहित अन्य अखाडे शामिल हुए थे. जुलूस हनुमान मंदिर से निकलकर मुख्य चौक होते भंडार नयाटोली पहुंचा. जहां सढाबे, सुकुरहुटु के अखाड़ो को मिलाकर कैरो मस्जिद होते हुए देवी मंडप मेला स्थल पहुंचा.

शोभायात्रा में उपस्थित रामभक्तों का महिला मंडल के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. नगजुआ में भी रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां गजनी, नरौली, उल्टी, पीपरटोली, भीठा, सेरो, बडागांई, बरटोली आदि गांव के अखाडे़ शामिल हुए. जहाँ अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हनहट में भी रामनवमी मेला धूमधाम व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. दशमी को कैरो में रामनवमी भरत मिलाप सह शोभायात्रा निकाली जायेगी.

किस्को. किस्को प्रखंड में रामनवमी धूम धाम के साथ मनायी गयी. राम भक्तों द्वारा सुबह में पूजा पाठ के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मेला स्थल पहुंची. श्रद्धालुओ द्वारा लगाये गये नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. प्रखंड क्षेत्र के तिसिया, होंदगा, पाखर, हेसापीढी गांव में मेला का आयोजन किया गया.

शोभा यात्रा में शािमल लोगों का स्वागत किया गया

लोहरदगा. रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोगों का जगह जगह विभिन्न संगठन के लोगों द्वारा स्वागत किया गया. अंजुमन इस्लामियां की ओर से बड़ा तालाब के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों का पगड़ी पोशी कर स्वागत किया गया. मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर फहिम कुरैशी, सेक्रेट्री फिरोज राही, नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार, सउद आलम, रिंकू शाह, खालिद शाह, तनवीर, नेहाल कुरैशी, मो असगर, जूमा मलिक, सहादत हुसैन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. जय श्रीराम समिति द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच पानी एवं चना का वितरण किया गया. मारवाडी युवा मंच, अग्रवाल सभा, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज, अपर बाजार दुर्गा पूजा समिति, सहित अन्य संगठनो के द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत गर्म जोशी के साथ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels