प्रशासन ने वन सुरक्षा से संबंधित लगाये गये बोर्ड को हटवाया
लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के सलैया अम्बाटोली में ग्रामस्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा लगाये गये बोर्ड के नाम पर फैलाये गये अफवाह को लेकर किस्को थाना में इंस्पेक्टर शारदा रंजन, थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, सीओ बुराय शारू, वनरक्षी आदित्य गोप द्वारा बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि ग्रामसभा का गलत मतलब निकाला जा […]
लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के सलैया अम्बाटोली में ग्रामस्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा लगाये गये बोर्ड के नाम पर फैलाये गये अफवाह को लेकर किस्को थाना में इंस्पेक्टर शारदा रंजन, थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, सीओ बुराय शारू, वनरक्षी आदित्य गोप द्वारा बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि ग्रामसभा का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
बैठक में इंस्पेक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा कि आचार संहिता में किसी प्रकार के कानून व्यवस्था को तोड़ने वाला कार्य न करें. व्हाट्सएप में चलाये गये गलत खबरों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सलैया अम्बाटोली में आयोजित ग्राम सभा को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ग्रामसभा द्वारा लगाये गये वन सुरक्षा से संबंधित बोर्ड को हटवाया.
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि आसपास के गांव के लोग ग्रामसभा कर वन बचाने को लेकर बोर्ड गाड़ा था. लेकिन लोगों ने इसका गलत मतलब निकाला. मौके पर कहा गया कि वन विभाग तथा प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामसभा करे एवं वन सुरक्षा से संबंधित फैसला लें.