गोपी कुंवर
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा में जंगली भालू ने आतंक मचा रखा है. शुक्रवार तड़के भालू गांव में घुस आया और अलग अलग जगहों पर सात ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसमें से एक की मौत हो गयी. पिछले एक महीने के दरमियान लोहरदगा में जंगली भालू के हमले की यह चौथी घटना है. आज की घटना ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह-सुबह जब लोग खेतों की ओर गये थे, तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया. लोगों के शोर मचाने पर भालू जंगलों की ओर भाग गया.
भालू एक गांव से दूसरे गांव भागता रहा और लोगों पर हमले करता रहा. एक के बाद एक सात लोगों को भालू ने जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस सक्रिय हुई. वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने की कोशिश में लगी है. वहीं, पुलिस भी अपने स्तर से कार्यवाही कर रही है.