गोपी कुंवर, लोहरदगा
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत 29 अप्रैल को 12-लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होना है. मतदान सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान कार्य से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों (पोलिंग पार्टी) लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज रविवार को इसी क्रम में +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में चल रहे तृतीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन रहा.
इसमें 91 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. पोलिंग पार्टियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान को सुव्यस्थित ढंग से कराने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मतदान से पूर्व की तैयारियों को सुनिश्चित करना बताया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के एक दिन पूर्व जब ईवीएम व वीवीपैट दिया जायेगा तो उसके साथ सभी प्रपत्रों का भी मिलान करने के बाद आश्वस्त होने के बाद ही अपने कलस्टर तक पहुंचना है.
प्रशिक्षण में कलस्टर से मतदान केंद्र पैदल जाने, मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान सामग्री आपस में मिलान करने, सभी प्रपत्रों को मिलान करने व भरने, ईवीएम (बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट) और वीवी-पैट को आपस में जोड़ने, मतदान के बाद पावर पैक हटाने, ईवीएम को सील करने व उसे सुरक्षित गुमला पॉलिटेक्निक में 29 अप्रैल की शाम कैसे जमा करना है, इसका तरीका भी बताया गया.
पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया कि पीठासीन डायरी अच्छा से भरा जाना चाहिए ताकि आपके बूथ में रि-पोल की स्थिति नहीं आये. मतदान केंद्र पर सुबह 6 बजे मॉक पोल कराने की रिपोर्ट, मॉक पोल खत्म होने की रिपोर्ट, मतदान शुरू करने की रिपोर्ट. इसके बाद दो-दो घंटे के अंतराल पर मैसेज के माध्यम से मतदान का रिपोर्ट देने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
उप विकास आयुक्त भी पहुंचीं प्रशिक्षण स्थल
प्रशिक्षण स्थल पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा भी पहुंचीं. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे प्रशिक्षण को ध्यान से ग्रहण करें. प्रशिक्षण जितना बेहतर ग्रहण करेंगे, चुनाव संपन्न कराने में आप उतने ही बेहतर साबित होंगे.
24 तक चलेगा प्रशिक्षण
पोलिंग पार्टियों के लिए चल रहा तृतीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण 24 अप्रैल को संपन्न होगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 अप्रैल को शुरू हुआ है. प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के विभाकर कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को सहयोग कर रहे हैं.