खाद-बीज की खरीदारी में जुटे किसान
भंडरा-लोहरदगा :मॉनसून आने की दस्तक होने के साथ ही किसान खाद-बीज की खरीददारी की तैयारी कर रहे हैं. बीज दुकानदार विभिन्न प्रकार के बीज किसानों के लिए दुकानों में सज चुकी है. कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को दी जाने वाली बीज अभी तक नहीं आयी है. किसानों की प्रतिवर्ष शिकायत रहती है […]
भंडरा-लोहरदगा :मॉनसून आने की दस्तक होने के साथ ही किसान खाद-बीज की खरीददारी की तैयारी कर रहे हैं. बीज दुकानदार विभिन्न प्रकार के बीज किसानों के लिए दुकानों में सज चुकी है. कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को दी जाने वाली बीज अभी तक नहीं आयी है.
किसानों की प्रतिवर्ष शिकायत रहती है कि कृषि विभाग सही समय पर किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराती है. बीज नहीं मिलने से किसान बाजार से ऊंची कीमत पर बीज खरीदते हैं.