बीडीओ ने की बैठक, दिशा निर्देश दिये
कुडू (लोहरदगा) : मॉनसून आगमन को देखते हुए बीडीओ विजय कुमार ने सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की एवं कई दिशा-निर्देश जारी किये. बीडीओ ने बताया कि मॉनसून दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. वर्षा कभी भी हो सकती है. इस हालत में 15 जून से पहले सभी 327 सिंचाई कूप खुदाई कार्य पूर्ण […]
कुडू (लोहरदगा) : मॉनसून आगमन को देखते हुए बीडीओ विजय कुमार ने सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की एवं कई दिशा-निर्देश जारी किये. बीडीओ ने बताया कि मॉनसून दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. वर्षा कभी भी हो सकती है.
इस हालत में 15 जून से पहले सभी 327 सिंचाई कूप खुदाई कार्य पूर्ण करा लें. मजदूरी भुगतान लंबित मामले में पंचायत सचिवों से पूरी जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि जहां कहीं भी मजदूरी भुगतान लंबित की सूचना मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुआं धंसने पर संबंधित पंचायत के कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी पंचायत सचिव मौजूद थे.