झारखंड में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में अनपढ़ से पोस्ट ग्रेजुएट तक उम्मीदवार

रांची : झारखंड की 14 में से तीन (पलामू, चतरा और लोहरदगा) लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा. देश में चौथे और झारखंड में हो रहे पहले चरण के मतदान में 59 उम्मीदवार मैदान में हैं. अनपढ़ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार शामिल हैं. प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 11:22 AM

रांची : झारखंड की 14 में से तीन (पलामू, चतरा और लोहरदगा) लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा. देश में चौथे और झारखंड में हो रहे पहले चरण के मतदान में 59 उम्मीदवार मैदान में हैं. अनपढ़ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार शामिल हैं. प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के विश्लेषण के बाद यह जानकारी सामने आयी है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी उम्मीदवार 8वीं से 12वीं तक पढ़े हैं. इनकी संख्या 29 है. वहीं, 22 (38 फीसदी) उम्मीदवारों ने स्नातक तक की शिक्षा ली है. 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी शिक्षा के कॉलम में साक्षर भरा है. वहीं, तीन प्रत्याशी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, तो 5 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट.

एडीआर ने झारखंड के कुल 59 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का विश्लेषण करने के बाद इसके आंकड़े जारी किये हैं. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पलामू में 19, चतरा में 26 और लोहरदगा में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन्हीं उम्मीदवारों के परचों का विश्लेषण किया गया है. एक उम्मीदवार ने अपनी शिक्षा का कॉलम खाली छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version