मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोहरदगा में वॉकथॉन का आयोजन
गोपी कुंवर, लोहरदगा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय से महिला महाविद्यालय तक ‘वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया. इस वॉकथॉन का उद्देश्य 12-लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. यह वॉकथॉन +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय से शुरू […]
गोपी कुंवर, लोहरदगा
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय से महिला महाविद्यालय तक ‘वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया. इस वॉकथॉन का उद्देश्य 12-लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. यह वॉकथॉन +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय से शुरू होकर पावरगंज चौक, अपर बाजार, मिशन चौक होते हुए महिला महाविद्यालय में समाप्त हुआ.
वॉकथॉन का नेतृत्व करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सभी लोग मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लें.
उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी. वॉकथॉन के अंत में सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. इस वॉकथॉन में लगभग 800 की संख्या में लोग शामिल हुए.
सेल्फी प्वाइंट व सी-विजिल प्वाइंट में खिंचवायी तस्वीर
वॉकथॉन में शामिल होनेवालों में सेल्फी प्वाइंट और सी-विजिल एप कटआउट में तस्वीर खिंचवाने की होड़ लगी रही. सभी ने अपने पसंदीदा कटआउट में जाकर अपनी तस्वीर खिंचवायी.
वॉकथॉन में जो हुए शामिल
इस वॉकथॉन में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला अवर निबंधक मनोजीत प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी विरेन्द्र प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, कोषागार पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, भंडरा सीओ महेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, मत्स्य पदाधिकारी कयूम जमां, बीडीओ सेन्हा सच्चिदानंद महतो, सीओ सेन्हा हरिश्चन्द्र मुंडा, बीडीओ पेशरार अजय वर्मा, अविराम बीएड कॉलेज, सखी मंडल के सदस्य, मत्स्य मित्र, कृषि मित्र, जल सहिया सहित अन्य उपस्थित थे.