12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक हेलीकॉप्टर से भेजे गये मतदानकर्मी

गोपी कुंवर, लोहरदगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने 12-लोहरदगा में होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत 12-लोहरदगा (अजजा) संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र तथा 69-विशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र शामिल है. मतदान सुबह […]

गोपी कुंवर, लोहरदगा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने 12-लोहरदगा में होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत 12-लोहरदगा (अजजा) संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र तथा 69-विशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र शामिल है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

पूर्वाहन 10:30 बजे 72-लोहरदगा के सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्रतिनियुक्त तीन पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्टर द्वारा उनके कलस्टर तक के लिए रवाना किया गया. इसमें 12, 21 तथा 22 मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टियां शामिल हैं. हेलिड्रॉपिंग समेत कुल 22 मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

28 अप्रैल को 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए अन्य 302 मतदान केंद्रों के पोलिंग पार्टियों को लोहरदगा समाहरणालय परिसर से रवाना किया जायेगा. मतदान संपन्न कराने के लिए 1500 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम 15 और स्टैटिक सर्विलांस टीम 12 हैं.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की संख्या

72-लोहरदगा 49 सेक्टर और 46 क्लस्टर बनाये गये हैं. इसमें 324 पीठासीन पदाधिकारी, 324 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 324 द्वितीय मतदान पदाधिकारी और 324 तृतीया मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों के लिए 51-51 रिजर्व पदाधिकारी उपलब्ध हैं. 69-बिशुनपुर के लिए 16 सेक्टर और 12 कलस्टर हैं. जिनमें 16 सेक्टर पदाधिकारी हैं.

मतदाताओं की संख्या

जिले में मतदाताओं की संख्या 72-लोहरदगा में 238036 है. इसमें 121751 पुरुष और 116285 महिला मतदाता हैं. 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 68055 है. जिसमें 35138 पुरुष, 32916 महिला मतदाता और 1 थर्डजेंडर मतदाता है.

दिव्यांग मतदाता : 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 1700 और 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र (अंश) में 551 समेत 12-लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2251 दिव्यांग मतदाता हैं.

मतदान केंद्र : 12-लोहरदगा क्षेत्र में कुल 428 मतदान केंद्र है। इसमें 72-लोहरदगा में 324 और 69-बिशुनपुर में 104 मतदान केंद्र शामिल हैं. जिले में 13 मॉडल मतदान केंद्र और 9 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

आदर्श आचार संहिता : भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा 10 मार्च को लोकसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना जारी करने के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मार्च माह में 4 दर्ज मामले में से 3 और अप्रैल माह में 6 दर्ज मामले में से 1 मामले पर एफआईआर हुआ. विधि व्यवस्था के मामले में दिनांक 27 अप्रैल तक 101 गैर जमानती वारंट के मामले निष्पादित किये गये. वहीं एक मामला लंबित रहा. जिले में 554 आर्म्स लाइसेंसधारी हैं जिनमें से 363 जमा हुए हैं.

उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 11 मार्च से 26 अप्रैल 2019 तक जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गयी. इसमें अवैध महुआ चुलाई (आईडी) 616 लीटर कीमत 46200 रुपये, 520 किलो जावा महुआ कीमत 26 हजार रुपये, 5 लीटर देशी शराब कीमत 5 सौ रुपये, विदेशी शराब (एफआइएल) 582 लीटर कीमत 2619 रुपये और बीयर 21.45 लीटर कीमत 2145 रुपये जब्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें