तीन पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्टर से भेजा

लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन के तहत 12-लोहरदगा अजजा संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र तथा 69-विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 1:35 AM

लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन के तहत 12-लोहरदगा अजजा संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र तथा 69-विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है.

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को 72-लोहरदगा के सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्रतिनियुक्त तीन पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्टर द्वारा उनके क्लस्टर तक रवाना किया गया. इसमें 12, 21 तथा 22 मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टियां शामिल हैं.

हेलिड्रॉपिंग समेत कुल 22 मतदान केंद्रों के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों को कलस्टर में भेजा गया. उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए अन्य 302 मतदान केंद्रों के पोलिंग पार्टियों को लोहरदगा समाहरणालय परिसर से रवाना किया जायेगा. मतदान संपन्न कराने के लिए 1500 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें 15 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा 12 स्टैटिक सर्विलांस टीम शामिल हैं. डीसी ने बताया कि 72- लोहरदगा लोकसभा चुनाव में 49 सेक्टर, 46 क्लस्टर बनाये गये हैं.

इसमें 324 पीठासीन पदाधिकारी, 324 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 324 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 324 तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों के लिए 51-51 रिजर्व पदाधिकारी उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा 69-विशुनपुर विधानसभा के लिए 16 सेक्टर, 12 क्लस्टर बनाये गये हैं जिनमें 16 सेक्टर पदाधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मतदाताओं की संख्या 238036 है. इसमें 121751 पुरुष तथा 116285 महिला मतदाता हैं. 69-विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 68055 है जिसमें 35138 पुरुष, 32916 महिला मतदाता और एक थर्डजेंडर मतदाता हैं.

72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 1700 तथा 69-विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 551 दिव्यांग मतदाता हैं. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2251 दिव्यांग मतदाता हैं. डीसी ने बताया कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 428 मतदान केंद्र है. इसमें 72-लोहरदगा में 324 तथा 69-विशुनपुर में 104 मतदान केंद्र शामिल हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में 13 मॉडल मतदान केंद्र तथा नौ महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. डीसी ने बताया कि अधिसूचना जारी करने के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मार्च माह में चार दर्ज मामले में से तीन और अप्रैल माह में छह दर्ज मामले में से एक मामले पर एफआइआर हुआ. मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं समान्य बूथों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. मौके पर डीडीसी आर रॉनिटा, एसडीओ ज्योति झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version