गोपी कुंवर, लोहरदगा
लोकसभा आम चुनाव-2019 के अंतर्गत चौथे व झारखंड के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए रविवार को 72-लोहरदगा के 302 मतदान केंद्रों के संबंधित कलस्टर के लिए समाहरणालय परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. पीठासीन पदाधिकारियों को इस मौके पर ईवीएम, वीवीपैट समेत अन्य जरूरी प्रपत्र दिये गये.
पीठासीन पदाधिकारियों ने अपने पोलिंग पार्टी के साथ क्लस्टर के लिए रवाना होने से पहले पूरी टीम ने चुनाव सामग्रियों का मिलान किया. इससे पूर्व शनिवार को 72-लोहरदगा के 22 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया संबोधित
पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी पोलिंग पार्टियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप सभी निर्वाचन के कार्य से जुड़े हैं और आपका कर्तव्य बेहतर तरीके से मतदान कराना है. आप अपने कलस्टर तक पहुंचे और वहां से पैदल ही अपने मतदान केंद्रों तक जाएं. मतदान बेहतर तरीके से कराकर लौटें.
सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी लापरवाही नहीं बरतें. सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर ही चलें. अपने साथ-साथ मतदान सामग्रियों की भी सुरक्षा करें. सभी मशीनें चेक कर के दी गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को त्रुटिरहित व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी.
सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान
12-लोहरदगा (अ ज जा) के अंतर्गत जिले में कुल 428 मतदान केंद्र हैं. जहां 29 अप्रैल (सोमवार) को वोट डाला जाना है. कुल मतदान केंद्रों में से 324 मतदान केंद्र 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में और अन्य 104 मतदान केंद्र 69-बिशुनपुर (अंश) के अंतर्गत आते हैं. सभी मतदान केंद्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो जायेगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा. मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए 1500 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले में 13 मॉडल मतदान केंद्र और 9 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
72-लोहरदगा में 49 सेक्टर और 46 कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें 324 पीठासीन पदाधिकारी, 324 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 324 द्वितीय मतदान पदाधिकारी और 324 तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों के लिए 51-51 रिजर्व पदाधिकारी उपलब्ध हैं. 69-बिशुनपुर के लिए 16 सेक्टर और 12 कलस्टर हैं जिनमें 16 सेक्टर पदाधिकारी हैं.
मतदाताओं की संख्या
सोमवार को होने वाले मतदान के लिए 72-लोहरदगा में कुल 238036 मतदाता हैं. इसमें 121751 पुरुष और 116285 महिला मतदाता हैं. इनमें 1700 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं, 69-बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 68,055 है जिसमें 35,138 पुरुष, 32916 महिला मतदाता और 1 थर्डजेंडर मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 551 है.
कंट्रोल रूम का नंबर
जिला कंट्रोल रूम में 1950, 1800345705 या 9798312755 पर संपर्क किया जा सकता है.