ईसाई बना परिवार पुन: सरना धर्म में लौटा
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के नदिया करचा टोली में सरना धर्म छोड़ कर ईसाई बने एक परिवार का घर वापसी कराया गया. घर वापसी पाहन भिखू उरांव ने विधिवत पूजा-अर्चना करा कर किया. बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व करचा टोली निवासी स्वर्गीय रामा उरांव की पुत्री 18 वर्षीय पूजा उरांव, स्वर्गीय लालू उरांव के […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के नदिया करचा टोली में सरना धर्म छोड़ कर ईसाई बने एक परिवार का घर वापसी कराया गया. घर वापसी पाहन भिखू उरांव ने विधिवत पूजा-अर्चना करा कर किया.
बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व करचा टोली निवासी स्वर्गीय रामा उरांव की पुत्री 18 वर्षीय पूजा उरांव, स्वर्गीय लालू उरांव के पुत्र 39 वर्षीय बुधराम उरांव, स्वर्गीय संदीप उरांव की पत्नी 35 वर्षीय संगीता उरांव ने ईसाई धर्म अपना लिया था. सभी करचा टोली के निवासी हैं. बताया गया कि बीते माह परिवार के रतिया उरांव के निधन के बाद ईसाई बने परिवार ने पुन: अपने सरना धर्म में घर वापसी करने का निर्णय लिया.
रतिया उरांव का निधन बीते माह हो गया था जिसे आदिवासियों ने अपने मसना में अंतिम संस्कार करने की इजाजत नहीं दी थी. आदिवासी समुदाय का कहना था कि यह परिवार अब धर्म परिवर्तन कर चुका है. इसलिए उरांव के मसना में इसका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जायेगा. इसके बाद सभी ने घर वापसी का निर्णय लिया था. शुक्रवार को ईसाई बने परिवार के सदस्य आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार पुन: सरना धर्म में लौट आये.