बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने बाइक चोरी करने बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. साथ ही किस्को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में छुपा कर रखी गयी चोरी की 10 बाइकों को भी बरामद कर लिया है.... लोहरदगा नगर परिषद बस स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 1:24 AM

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने बाइक चोरी करने बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. साथ ही किस्को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में छुपा कर रखी गयी चोरी की 10 बाइकों को भी बरामद कर लिया है.

लोहरदगा नगर परिषद बस स्टैंड के पास दो लोग बिना नंबर की बाइक पर आये थे. बाइक बेचने के लिए वह लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसकी भनक पुलिस को लगी और दोनों को धर दबोचा.

एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गये आरोपियों में किस्को थाना क्षेत्र के नारी नावाडीह निवासी बितन अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र जुम्मन अंसारी और अंबा टोली निवासी निजाम अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र इकबाल अंसारी शामिल हैं. तीन बाइक अभियुक्त जुम्मन अंसारी के घर से और छह मोटरसाइकिल पश्चिम हुटाप के ईट भट्ठा के पास झाड़ियों से बरामद किये.
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि यह बाइक चोरी की है और उन्हें उनके साथी ने बेचने के लिए दी हैं. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गयी है. छापामारी टीम में लोहरदगा थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा, किस्को थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, एएसआइ सुकू सोरेन, बलभद्र कुमार, प्रशांत गौरव, सुधांशु गौरव, सत्य शेखर कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे.