जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं होने पर अनशन की चेतावनी

लोहरदगा : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर शहरी जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और गर्मी चरम पर है. ऐसे समय में नगर परिषद शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 1:59 AM

लोहरदगा : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर शहरी जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और गर्मी चरम पर है. ऐसे समय में नगर परिषद शहरी जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.

उन्होंने कहा कि लोहरदगा शहर में जलापूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया गया है. इसके बावजूद शहर में पेयजल की समस्या का स्थायी निदान नहीं हो पाया है. आखिर क्या कारण है कि लोहरदगा जैसे छोटे शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है.

लोग अहले सुबह से ही सारा काम छोड़ कर पानी की जुगाड़ में निकल जाते हैं लेकिन उन्हें पानी नहीं मिल पाता है. पूर्व में गर्मी के दस्तक देने के पहले ही पानी की व्यवस्था होती थी. विभिन्न माध्यमों से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता था. लेकिन वर्तमान समय में कोई व्यवस्था ही नहीं है. सिर्फ लूट की खुली छूट है और इसमें जनहित के मुद्दे गायब हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए. जनता पानी के लिए त्राही-त्राही कर रही है. इस संवेदनशील मुद्दे को नकारा नहीं जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version