लू के थपेड़ों से आम जन परेशान, वीरान हुई सड़कें

कुड़ू : लगातार तापमान बढ़ने से हर आम और खास परेशान है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा़ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लू के थपेड़ों से ग्रामीण परेशान रहें. तपती धूप के कारण तालाब, नदी, कुआं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. गर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:01 AM

कुड़ू : लगातार तापमान बढ़ने से हर आम और खास परेशान है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा़ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लू के थपेड़ों से ग्रामीण परेशान रहें. तपती धूप के कारण तालाब, नदी, कुआं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मवेशी पालकों को हो रही है. मवेशियों को जहां पानी के लिए भटकना पड़ रहा है वहीं तेज धूप के कारण सड़कें वीरान नजर आ रही है.

शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तेज धूप से लोग काफी परेशान रहें. तपती गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थों नींबू पानी, लस्सी, सत्तू, आमझोरा, बेल जूस समेत विभिन्न प्रकार के फलों का जूस, खीरा, ककड़ी, तरबुज, पपिता समेत अन्य खाद्य सामग्री की मांग बढ़ गयी है. ग्रामीण तेज धूप से बचने के लिए सर पर कपड़ा डाल कर निकल रहे हैं. चिकित्सकों ने लू से बचने के लिए दिनभर में आठ से 10 लीटर पानी पीने, ग्लूकोज का इस्तेमाल करने, खाली पेट धूप में नहीं निकलने, तेज मोटरसाइकिल चलाने से परहेज करने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version