48 घंटे के भीतर होगा दूध की कीमत का समाधान

किसानों की शिकायत पर मेधा दूध कंपनी के अधिकारियों ने की जांच कुड़ू : मेधा कंपनी को दूध देने वाले किसानों काे पिछले कुछ दिनों से उनके दूध की सही कीमत नहीं मिल रही थी़ इससे किसान काफी परेशान थेे. समस्या को देखते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता सरजू कुमार साहू ने मेधा कंपनी के निदेशक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 1:34 AM

किसानों की शिकायत पर मेधा दूध कंपनी के अधिकारियों ने की जांच

कुड़ू : मेधा कंपनी को दूध देने वाले किसानों काे पिछले कुछ दिनों से उनके दूध की सही कीमत नहीं मिल रही थी़ इससे किसान काफी परेशान थेे. समस्या को देखते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता सरजू कुमार साहू ने मेधा कंपनी के निदेशक से बात कर जांच की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेधा कंपनी ने शनिवार को जांच केे लिए एक टीम जिलिंग दूध सेंटर भेजा.
किसानों की समस्या दूध की कीमत को लेकर थी उसका 48 घंटे के भीतर समाधान करने की बात कही, साथ ही गुणवत्ता जांच की मशीन को ठीक करने की बात भी कही.
जांच टीम में मेधा कंपनी के झारखंड के असिस्टेंट मैनेजर अजित सिंह, फिल्ड मैनेजर नीरज मिश्रा, सुपरवाइजर धीरज कुमार, मानवाधिकार कार्यकर्ता सरजू कुमार साहू, प्रेमावती देवी शामिल थे. मौके पर किसान मंगा उरांव, जोधन बैठा, ब्रह्मदेव भारती, लालदेव महतो, अवधेश कुमार साहू, दिकेश कुमार साहू, सुमंत गिरी, लालव देवी समेेेत अन्य किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version