गिरिवर शिशु सदन का अभय बना जिला टॉपर

लोहरदगा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित मैट्रिक की परीक्षा में गिरीवर शिशु सदन का छात्र अभय कुमार 95.80 प्रतिशत अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉपर बना. अभय को 479 अंक प्राप्त हुए. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर का विद्यार्थी सुदेश कुमार 95.20 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर बना. उसे 476 अंक प्राप्त हुए. उर्सुलाइन कॉन्वेंट की दिव्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 12:56 AM

लोहरदगा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित मैट्रिक की परीक्षा में गिरीवर शिशु सदन का छात्र अभय कुमार 95.80 प्रतिशत अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉपर बना. अभय को 479 अंक प्राप्त हुए. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर का विद्यार्थी सुदेश कुमार 95.20 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर बना. उसे 476 अंक प्राप्त हुए. उर्सुलाइन कॉन्वेंट की दिव्या यादव 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर का रोशन कुमार, उर्सुलाइन कॉन्वेंट की छात्रा अंकिता कुमारी तथा गिरीवर शिशु सदन के सागर कुमार खत्री 94.60 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहें. उर्सुलाइन कॉन्वेंट की छात्रा रश्मी किंडो 94.40 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही.