लोहरदगा में फिर पत्थर से कूच-कूचकर अधेड़ की हत्या
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में फिर एक व्यक्ति की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान अलीहार यादव (45) के रूप में हुई है. उसका शव कारी टोली रेलवे ब्रिज के समीप एक कलवर्ट पुलिया में मिला है. बताया जाता है कि शव को छिपाने के मकसद से पुलिया के नीचे […]
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में फिर एक व्यक्ति की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान अलीहार यादव (45) के रूप में हुई है. उसका शव कारी टोली रेलवे ब्रिज के समीप एक कलवर्ट पुलिया में मिला है.
बताया जाता है कि शव को छिपाने के मकसद से पुलिया के नीचे पानी में फेंक दिया गया होगा. शुक्रवार सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने लोहरदगा थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.
मृतक अलीहार यादव (पिता का नाम स्वर्गीय मोहन यादव) हेसल कारी टोली का रहने वाला है. इस तरह से हत्या की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर हॉस्पिटल भेज दिया.