हिंडालको के बॉक्साइट खनन पट्टा क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करें : डीसी

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कक्ष में हुई. बैठक में हिंडाल्को के बॉक्साइट खनन पट्टा क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करने, खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए गहन जांच करने, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा सीटीइ/सीटीओ प्राप्त इकाई द्वारा प्रदूषण संबंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 1:51 AM

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कक्ष में हुई. बैठक में हिंडाल्को के बॉक्साइट खनन पट्टा क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करने, खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए गहन जांच करने, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा सीटीइ/सीटीओ प्राप्त इकाई द्वारा प्रदूषण संबंधी नियमों व शर्तों के उल्लंघन मामलों की जांच कर प्रदूषण विभाग द्वारा कार्रवाई करने, विभागों द्वारा निर्माण कार्य में व्यय, लघु खनिजों को ई-चालान के माध्यम से वैध पट्टेधारियों से क्रय करने के लिए संवेदकों को सूचित करने, वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को बंद कराने एवं नॉन माइनिंग की सूची उपलब्ध कराने, वृहत खनिज के खनन पट्टों को डीजीपीएस एवं लघु खनिज के खनन पट्टों को जीपीएस सर्वे करा कर पिलरिंग कराने के कार्य और बॉक्साइट खनिज परिवहन कर रहे वाहनों पर आरएफआइडी व जीपीएस सिस्टम लगाने को लेकर डीसी नेनिर्देश दिया.

बैठक में उपायुक्त ने सहायक खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 2000 से अब तक जिन्हें लीज दिये गये और वर्तमान में जितने कार्यशील हैं. उनकी अंचलवार सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. बॉक्साइट खनन का लीज जिनका रद्द किया गया है या जहां विगत वर्षों में खनन बंद है उसका निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें.
उन्होंने 15 दिनों के अंदर जिनका सीटीओ रद्द किया गया है तथा सीटीओ उल्लंघन संबंधी रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन व खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करें. बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेंद्र राम, प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version