हिंडालको के बॉक्साइट खनन पट्टा क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करें : डीसी
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कक्ष में हुई. बैठक में हिंडाल्को के बॉक्साइट खनन पट्टा क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करने, खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए गहन जांच करने, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा सीटीइ/सीटीओ प्राप्त इकाई द्वारा प्रदूषण संबंधी […]
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कक्ष में हुई. बैठक में हिंडाल्को के बॉक्साइट खनन पट्टा क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करने, खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए गहन जांच करने, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा सीटीइ/सीटीओ प्राप्त इकाई द्वारा प्रदूषण संबंधी नियमों व शर्तों के उल्लंघन मामलों की जांच कर प्रदूषण विभाग द्वारा कार्रवाई करने, विभागों द्वारा निर्माण कार्य में व्यय, लघु खनिजों को ई-चालान के माध्यम से वैध पट्टेधारियों से क्रय करने के लिए संवेदकों को सूचित करने, वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को बंद कराने एवं नॉन माइनिंग की सूची उपलब्ध कराने, वृहत खनिज के खनन पट्टों को डीजीपीएस एवं लघु खनिज के खनन पट्टों को जीपीएस सर्वे करा कर पिलरिंग कराने के कार्य और बॉक्साइट खनिज परिवहन कर रहे वाहनों पर आरएफआइडी व जीपीएस सिस्टम लगाने को लेकर डीसी नेनिर्देश दिया.