खनन विभाग ने सात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

लोहरदगा : क्षेत्र में बॉक्साइट का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. लाल सोना के नाम से विख्यात बॉक्साइट के इस धंधे में पठारी इलाकों से लेकर शहर तक के लोग लगे हैं. पिछले दिनों सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने अवैध रूप से बॉक्साइट का भंडारण किये जाने का मामला पकड़ा व सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 12:43 AM

लोहरदगा : क्षेत्र में बॉक्साइट का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. लाल सोना के नाम से विख्यात बॉक्साइट के इस धंधे में पठारी इलाकों से लेकर शहर तक के लोग लगे हैं. पिछले दिनों सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने अवैध रूप से बॉक्साइट का भंडारण किये जाने का मामला पकड़ा व सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल इस्ट गोला रोड लोहरदगा के विरुद्ध मौजा कुटमू में अवैध रूप से बॉक्साइट का भंडारण किये जाने की बात सहायक खनन पदाधिकारी द्वारा कही गयी है.

थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अवैध भंडारण कर्ता द्वारा नियमानुसार बिना भंडारण अनुज्ञप्ति/डीलर रजिस्ट्रेशन कराये खनिज भंडारण कर व्यवसाय किया जा रहा है, जो खनन नियमों के विरुद्ध है. उनके विरुद्ध झारखंड मिनिरलस प्रिवेंशन ऑफ इलिगल माइनिंग, ट्रांसपोटेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के नियम सात व माइंस एंड मिनिरल एक्ट 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर थाना में कांड संख्या 84/19 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
इस तरह सहायक खनन पदाधिकारी ने अवधेश मित्तल के अलावा पांच व पत्थर व्यवसायियों शांति देवी (पति- स्व गुणा लोहरा), ग्राम- बंजार किस्को, सुमति देवी (पति- स्व इंदु लोहरा), बंजार किस्को, स्व छेदी लोहरा के अज्ञात प्रतिनिधि, मो आरिफ इमाम (पिता- मो जफर इमाम), पावरगंज लोहरदगा, रमजान खान (पिता- स्व बोधन खान) अजीज काॅटेज लेन लोहरदगा के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जो लोहरदगा थाना कांड संख्या 85/19 व 86/19 में अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version