किसानों को बाजार तक उपज ले जाने में हो रही है परेशानी

सड़क के बनने से दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा होगी लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र के बेदाल चौक से मसमानो होते हुए बरही तक पक्की सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क में वाहन चलना खतरा से खेलने के समान है. इस सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. कहीं कहीं पर तो सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:18 AM

सड़क के बनने से दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा होगी

लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र के बेदाल चौक से मसमानो होते हुए बरही तक पक्की सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क में वाहन चलना खतरा से खेलने के समान है. इस सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. कहीं कहीं पर तो सड़क का नामो निशान मिट चुका है. लोगों को इस सड़क के खराब होने से काफी परेशानी हो रही है. लोगों को इस सड़क में चलना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं की गयी है.

जबकि इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. मसमानो पंचायत कृषि के क्षेत्र में अग्रणी पंचायत है. यहां के किसान तरबूज एवं ईख की खेती के क्षेत्र में आस पास का मॉडल बन गये हैं. इन किसानों को भी अपनी उपज बाजार तक ले जाने में काफी परेशानी होती है. मसमानो गांव के किसान धुर्वा साहू का कहना है कि कृषि से उपज ईख, तरबूज, सब्जियों को बाजार पहुंचना यहां के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गयी है.

सड़क खराब होने के कारण कोई भी गाड़ी वाले यहां नहीं आना चाहता है. गाड़ियों के नहीं आने से उपज की सही कीमत नहीं मिल पाती है. किसान अपने उपज को औने पौने दाम में बेचने को विवश हैं. बरही से मसमानो होते हुए बेदाल चौक तक सड़क की लंबाई 10 किमी है. यह सड़क सेन्हा प्रखंड, भंडरा प्रखंड, एवं गुमला जिला के सिसई प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ता है. सड़क के बनने से दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version