लोहरदगा : बारह वर्षों से साफ नहीं हुआ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, विधायक ने लिया जायजा

।। गोपी कुंवर ।। लोहरदगा : जिले के पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट पिछले 12 वर्षों से साफ नहीं कराया गया है. शिकायत मिलने के बाद विधायक सुखदेव भगत अपने साथ लोहरदगा नगर परिषद के अध्यक्ष अनुपमा भगत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहायक अभियंता कनीय अभियंता को लेकर प्लांट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 6:11 PM

।। गोपी कुंवर ।।

लोहरदगा : जिले के पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट पिछले 12 वर्षों से साफ नहीं कराया गया है. शिकायत मिलने के बाद विधायक सुखदेव भगत अपने साथ लोहरदगा नगर परिषद के अध्यक्ष अनुपमा भगत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहायक अभियंता कनीय अभियंता को लेकर प्लांट का जायजा लिया.
विधायक ने फिल्टर मशीन एवं उपकरणों का निरीक्षण किया और कहा कि नदी से यहां पानी आता है फिर फिल्टर होकर आम जनों के लिए उपलब्ध होता है. शिकायत है कि आम जनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है.

विधायक ने मौके पर उपस्थित संवेदक से इसकी जानकारी ली. विधायक सभी लोगों के साथ फिल्टर मीडिया जहां पानी फिल्टर होता है उसका निरीक्षण किया. संवेदक ने विधायक को बताया कि यहां पर 4 फिल्टर मीडिया है जिसका निर्माण हुए लगभग 12 वर्ष हो गये, लेकिन अभी तक इसकी सफाई नहीं हुई है.

नियमानुसार प्रत्येक वर्ष में फिल्टर मीडिया की सफाई होनी चाहिए जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाये. मौके पर उपस्थित नगर परिषद के अध्यक्ष अनुपमा भगत ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए कि फिल्टर मीडिया की सफाई कराने की दिशा में समुचित कार्रवाई करें. संवेदक ने विधायक सहित अन्य लोगों को बताया कि यहां वेक्यूम सर्किट ब्रेकर भी करीब डेढ़ वर्षों से जला हुआ है.

विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने कोयल नदी में बन रहे दूसरे इंटेल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. वहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बालू के लगातार उठाव के कारण बालू लगभग 10 फीट नीचे चला गया है, जिसके कारण पानी का लेयर घटते चला जा रहा है, जो भविष्य के लिए उचित नहीं है.

नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत ने संवेदक को निर्देश दिया कि 15 जून तक चारो इंटरवेल का निर्माण हो जाना चाहिए तथा उन्होंने लोहरदगा उपायुक्त को पत्राचार कर इंटेल वेल के पास से लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक बालू नहीं उठाने से संबंधित समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यहां पर दो मोटर में एक खराब हो गया है उसे भी बदलने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version