12 वर्षों से नहीं हुई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत अपने साथ लोहरदगा नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. वहां फिल्टर मशीन एवं उपकरणों का विधिवत निरीक्षण किया.... विधायक ने कहा कि नदी से यहां पानी आता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 12:41 AM

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत अपने साथ लोहरदगा नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. वहां फिल्टर मशीन एवं उपकरणों का विधिवत निरीक्षण किया.

विधायक ने कहा कि नदी से यहां पानी आता है फिर पानी का फिल्टर होकर आम जनों के लिए उपलब्ध होता है. शिकायत है कि आमजनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. विधायक ने संवेदक कुमार संदीप से इसकी जानकारी ली. संवेदक कुमार संदीप ने बताया कि यहां पर चार फिल्टर मीडिया है, जिसका निर्माण हुए लगभग 12 वर्ष हो गया, लेकिन एक बार भी इसकी सफाई नहीं हुई है.
नियमानुसार प्रत्येक वर्ष में फिल्टर मीडिया की सफाई होनी चाहिए. इसके कारण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. संवेदक ने कहा कि इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से नगर विकास विभाग को भेजी गयी है, लेकिन अभी तक सरकार इस पर ध्यान नहीं दी है. मौके पर अनुपमा भगत ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फिल्टर मीडिया की सफाई कराने की दिशा में समुचित कार्रवाई करें. संवेदक ने बताया कि यहां वेक्यूम सर्किट ब्रेकर लगभग डेढ़ वर्षों से जला हुआ है, जो 11000 केवी वोल्ट को सेव करता है. अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डायरेक्ट चल रहा है.
अगर कभी गड़बड़ी हुई तो पानी उपलब्ध होने के बावजूद आपूर्ति ठप हो जायेगी. इससे पूरी तरह से जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा जायेगी. विभाग को इसके खराब होने की सूचना पत्र के माध्यम से दिया हूं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने इसके लिए सचिव से पहल करने की बात कही.
बालू उठाव के कारण घट रहा है पानी का लेयर : विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने कोयल नदी में बन रहे दूसरे इंटेल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां पर बालू उठाव होने के कारण 10 फीट नीचे बालू चला गया है. इसके कारण पानी का लेयर घटते चला जा रहा है, जो भविष्य के लिए उचित नहीं है. नगर परिषद के अध्यक्ष अनुपमा भगत ने संवेदक को निर्देश दिया कि 15 जून तक चारों इंटक वेल का निर्माण हो जाना चाहिए. यहां पर भी दो मोटर में एक खराब हो गया है उसे भी बदलने हेतु उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया.