लोहरदगा : टाइगर आर्मी गिरोह के आठ अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

गोपी कुंवर, लोहरदगा रांची, लोहरदगा, गुमला सहित कई जिलों में लूट, लेवी, आगजनी, अपहरण की घटनाओं के अंजाम देने वाले उग्रवादी संगठन इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के आठ अपराधियों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने इसकी जानकारी भंडरा थाने में प्रेस कांफ्रेंस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 5:01 PM

गोपी कुंवर, लोहरदगा

रांची, लोहरदगा, गुमला सहित कई जिलों में लूट, लेवी, आगजनी, अपहरण की घटनाओं के अंजाम देने वाले उग्रवादी संगठन इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के आठ अपराधियों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने इसकी जानकारी भंडरा थाने में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी.

इस दौरान थाना प्रभारी संत कुमार राय ने कहा कि 29 मई की शाम को इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के सभी आठ अपराधी भंडरा के नौडीहा चौक स्थित भौरा उरांव के घर के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इन सभी के सहयोगियों में भंडरा के भी कई लोगों के नाम शामिल हैं.

जिसके बाद पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए बड़ा अंबेरा गांव निवासी कुलदीप लोहरा, दूसरा बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर, तीसरा कुडू सींजो गांव निवासी संजय कच्छप उर्फ संजय महली, चौथा बनारसी भगत, पांचवां रांची जिले के लापुंग डिंबा टोली निवासी रितेश उरांव उर्फ सोमरा उर्फ रिया उरांव, छठा लातेहार जिले के चंदवा निवासी अजय ठाकुर, सातवां कैरो थाना क्षेत्र के फुदकी टोली गांव निवासी लक्ष्मण उरांव, आठवां अपराधी गुमला जिले के विशुनपुर गांव निवासी प्रताप तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया.

इनके पास से पुलिस को दो देसी कट्टे, सात मोबाइल, छह जिंदा कारतूस सहित बियर की बोतल बरामद हुई है. इन अपराधियों पर अलग-अलग थाने में लूट, लेवी, अपहरण, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version