नहाने के क्रम में डूबने से दो युवकों की मौत

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी के दो युवकों की मौत नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि भक्सो कोयल नदी में 18 वर्षीय रेहान खान उर्फ लक्की पिता मकसूद खान तथा 18 वर्षीय मो फैजान अंसारी पिता बसीर अंसारी कोयल नदी नहाने गये थे. दोनों युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 12:36 AM

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी के दो युवकों की मौत नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि भक्सो कोयल नदी में 18 वर्षीय रेहान खान उर्फ लक्की पिता मकसूद खान तथा 18 वर्षीय मो फैजान अंसारी पिता बसीर अंसारी कोयल नदी नहाने गये थे. दोनों युवक जैसे ही कोयल नदी में नहाने घुसे एक स्थान पर जमा गहरा पानी में डूब कर दोनों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दोनों युवक बाहर रहकर पढ़ाई करते थे.

दोनों ईद मनाने के लिए लोहरदगा आये थे. लगभग शाम चार बजे दोनों कोयल नदी नहाने गये थे. दो युवकों के डूबने से मौत की खबर मिलते ही लोहरदगा में शोक की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version