नहीं है बैंकों में पार्किंग, सड़क पर लगती हैं गाड़ियां
बाइपास सड़क का निर्माण न होना है मुख्य कारण लोहरदगा : शहर में सड़क जाम से लोग परेशान हैं. लोहरदगा में प्रति दिन सड़क जाम की स्थिति विकराल होती जा रही है. इसमें हर वर्ग के लोग परेशान होते हैं. इसका मुख्य कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश है. लोहरदगा में अब तक बाइपास […]
बाइपास सड़क का निर्माण न होना है मुख्य कारण
लोहरदगा : शहर में सड़क जाम से लोग परेशान हैं. लोहरदगा में प्रति दिन सड़क जाम की स्थिति विकराल होती जा रही है. इसमें हर वर्ग के लोग परेशान होते हैं. इसका मुख्य कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश है.
लोहरदगा में अब तक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. तमाम छोटे बड़े वाहन एक ही पथ से गुजरते हैं. ऐसे में दिन भर में दर्जनों बार सड़क जाम होती है. जाम का एक कारण सड़क किनारे के दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है. कई बार ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं.
सड़क जाम का एक मुख्य कारण शहर के बैंक भी हैं. शहर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा बैकों की शाखाएं हैं. लेकिन शायद ही कोई ऐसा बैंक है जिसमें पार्किंग की सुविधा हो. मुख्य पथ स्थित यूनाइटेड बैंक, आइडीबीआइ, स्टेट बैंक, इलाहाबाद, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल, एक्सिस बैंक, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सहित अन्य बैंकों में पार्किंग की सुविधा नहीं है.
नतीजा ग्राहक सड़क किनारे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़ी करते हैं. इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पडता है. लोहरदगा में लगभग हर बैंक के सामने सड़क जाम होती रहती है. बैंक के मुख्य द्वार से लेकर सड़क किनारे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की कतार लग जाती है. शहरी क्षेत्र में सड़क जाम की स्थिति का एक मुख्य कारण पार्किंग का न होना है. इसी तरह शहर में एटीएम के सामने भी वाहन पार्किंग किये जाने से सड़क जाम होती है.