7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 से 40 वर्ष के असंगठित कर्मकारों का निबंधन करायें

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर बैठक लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की प्रगति को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की गयी. बैठक में श्रमिक, मजदूर से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को 18-40 वर्ष के असंगठित कर्मकारों का निबंधन कराने का निदेश दिया गया. निर्देश दिया […]

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर बैठक

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की प्रगति को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की गयी. बैठक में श्रमिक, मजदूर से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को 18-40 वर्ष के असंगठित कर्मकारों का निबंधन कराने का निदेश दिया गया. निर्देश दिया गया कि वैसे असंगठित श्रमिक जिनकी आय 15 हजार रुपये से कम है, उन्हें प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में निबंधन निःशुल्क करें.
कहा गया कि 18 वर्ष के असंगठित श्रमिक को 55 रुपये प्रीमियम देना होगा, उतनी ही राशि केंद्र सरकार जमा करेगी. उसी प्रकार 40 वर्ष के व्यक्ति के लिए प्रीमियम 200 रुपये होगा. प्रथम किस्त नकद जमा करना होगा. शेष किस्त उनके खाते से हर माह काटी जायेगी. 60 वर्ष होने पर मासिक तीन हजार पेंशन दी जायेगी.
बैठक में निबंधन के लिए नजदीकी प्रज्ञा केंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक आत्मा, हिंडाल्को के प्रतिनिधि तथा श्रम अधीक्षक को अपने अधीनास्थ कार्यरत असंगठित कर्मकारों का निबंधन कराने का निदेश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, आत्मा पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें