लोहरदगा : शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू

गोपी कुंवर, लोहरदगा प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के निदेश पर आज सोमवार को जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1-5 एवं 6-8 के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. यह कांउसेलिंग राजकीयकृत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, न्यू रोड, लोहरदगा में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 5:45 PM

गोपी कुंवर, लोहरदगा

प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के निदेश पर आज सोमवार को जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1-5 एवं 6-8 के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. यह कांउसेलिंग राजकीयकृत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, न्यू रोड, लोहरदगा में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ.

इसमें जिला स्तर पर काउंसेलिंग के लिए गठित टीम ने अभ्यर्थियों की मेधा सूची नाम मिलान किया और उनके शैक्षणिक, अशैक्षणिक, जाति, आवासीय आदि मूल-प्रमाण पत्रों की जांच की. साथ ही अभ्यर्थियों के अहर्ता का सत्यापन किया. अभ्यर्थियों ने विभाग द्वारा निर्धारित शपथ पत्र भी जमा किया. काउंसेलिंग के बाद टीम ने पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी.

इस काउंसेलिंग में जो भी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे उन्हें अलग से कोई भी अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा और उनका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा.

कक्षा 1-5 एवं 6-8 के लिए हुई काउंसेलिंग

यह काउंसेलिंग जिले के प्राथमिक विद्यालयों व राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी. जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1-5 तक के लिए गैर योजनान्तर्गत/योजनान्तर्गत इण्टर प्रशिक्षित शिक्षक एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय में कक्षा 6-8 तक के लिए स्नात्तक प्रशिक्षित विज्ञान, कला, भाषा, उर्दू (भाषा) के शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.

अभ्यर्थियों की उपस्थिति

कक्षा 1-5 तक में सामान्य वर्ग (पारा) में रिक्त 10 पदों के लिए 17 उपस्थित हुए. वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग (गैर पारा) के रिक्त 22 पदों के लिए मात्र तीन अभ्यर्थी उपस्थित हुए. कक्षा 6-8 के लिए रिक्त 11 पदों के लिए सभी 11 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version