10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने प्रखंडों में हो चुके ईद शांति समिति की बैठक की रिपोर्ट पर चर्चा की. बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि ईद को लेकर क्षेत्र […]

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने प्रखंडों में हो चुके ईद शांति समिति की बैठक की रिपोर्ट पर चर्चा की. बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि ईद को लेकर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग होनी चाहिए. ईद के त्योहार में अगर कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उस पर कार्रवाई करें.

किसी आमजन को अगर इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो वे सीधे किसी भी उच्चस्तरीय पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना दे सकते हैं. ईद के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर सचेत व संवेदनशील रहें. उपायुक्त ने कैरो व कुड़ू के निर्माणाधीन सड़कों के कारण उत्पन्न हो रहे धूल-कणों से बचाव के लिए जल छिड़काव का निर्देश दिया. बैठक में शांति समिति के लोगों ने भी अपने सुझाव दिये और शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ ईद मनाने का संकल्प लिया.

उपायुक्त ने विगत वर्षों की तरह शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपेक्षा के साथ सभी लोगों को मुबारकबाद दी. बैठक में डीडीसी आर रॉनिटा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला कोषागार पदाधिकारी मनीषा तिर्की, एसडीपीओ जितेंद्र सिंह, डीपीआरओ पलटू महतो, सभी प्रखंडों के बीडीओ, थाना प्रभारी, अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेट्री फिरोज राही, नेहाल कुरैशी, मो कैश, नजीर आलम खान, विशेश्वर प्रसाद दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें