करंट लगने से कुआं में डूबी महिला, मौत

शोभा देवी कुआं से पानी भरने के लिए कुआं में लगे टुलू मशीन चालू करने गयी थी लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी रवि साहू की पत्नी शोभा देवी की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि शोभा देवी कुआं से पानी भरने के लिए कुआं में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 5:00 AM

शोभा देवी कुआं से पानी भरने के लिए कुआं में लगे टुलू मशीन चालू करने गयी थी

लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी रवि साहू की पत्नी शोभा देवी की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि शोभा देवी कुआं से पानी भरने के लिए कुआं में लगे टुलू मशीन चालू करने गयी थी. इसी बीच तार कटा होने के कारण उसे बिजली का झटका लगा और वह कुआं में गिर गयी. गिरने के बाद वह कुआं में लगे टुलू मशीन का सेक्शन पाइप पकड़ ली, जिससे टुलू पंप भी कुंआ में गिर गया.
टुलू पंप के गिरने से शोभा देवी को टुलू पंप से चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गयी. कुआं से निकालने के बाद शोभा देवी के परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने शोभा देवी को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शोभा देवी की मौत की सूचना उसके मायके वालों को दे दी गयी है.
भंडरा पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली इसके बाद पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि वट सावित्री पूजा की तैयारी गांव की महिलाएं कर रही थी. घटना के बाद कुम्हरिया गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. शोभा देवी की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. एक बच्चा डेढ़ साल का है जबकि दूसरे की उम्र छह माह है.

Next Article

Exit mobile version