प्रखंडों के सभी मस्जिदों में पढ़ी गयी ईद की नमाज

भंडरा : भंडरा में ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जामा मस्जिद भंडरा में 8:30 बजे मौलाना बेलाल अंजुमन के सदर परवेज अंसारी द्वारा नमाज अदा करायी गयी. मौके पर मौलाना बेलाल अंजुमन के सदर परवेज अंसारी, सेक्रेटरी खुर्शीद आलम, सदस्य तौहीद आलम, असलम अंसारी, अब्दुल कुद्दूस, बशीर जमील, खलील, मेराज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 12:57 AM

भंडरा : भंडरा में ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जामा मस्जिद भंडरा में 8:30 बजे मौलाना बेलाल अंजुमन के सदर परवेज अंसारी द्वारा नमाज अदा करायी गयी. मौके पर मौलाना बेलाल अंजुमन के सदर परवेज अंसारी, सेक्रेटरी खुर्शीद आलम, सदस्य तौहीद आलम, असलम अंसारी, अब्दुल कुद्दूस, बशीर जमील, खलील, मेराज, जावेद, तबरेज, मुख्तार, अक्कू आदि उपस्थित थे.

इधर, भंडरा समेत उदरंगी, मसमनो, भैसमुंदो, सोरंदा, पलमी, बड़ागाई, तेतरपोका, अकाशी, कुम्हरिया, अंबेरा के ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इसके अलावा कैरो के विभिन्न मस्जिदों, कुडू के विभिन्न मस्जिदों, सेन्हा के विभिन्न मस्जिदों, किस्को के विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. जिले में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते देखे गये. इसके बाद देर शाम तक खाने-खिलाने का दौर चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version