पर्यावरण के प्रति सजग रहने की ली शपथ
लोहरदगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंडालको खान प्रभाग लोहरदगा में शपथ सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्यावरण अभियंता अभय मित्तल के नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. सभी ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने व जागरूकता फैलाने की शपथ ली. मौके […]
लोहरदगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंडालको खान प्रभाग लोहरदगा में शपथ सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्यावरण अभियंता अभय मित्तल के नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. सभी ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने व जागरूकता फैलाने की शपथ ली. मौके पर वासुदेव गंगोपाध्याय ने विश्व पर्यावरण के बारे में लोगों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सभी को पर्यावरण के प्रति सजग व जागरूक होने की जरूरत है. मनोज नायक ने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों को अपनाने की जरूरत है. दिलीप परीदा ने कहा कि हम सभी को आसपास कहीं भी जाना है, तो प्रयास करें पैदल या साइकिल के माध्यम से जाये, ताकि प्रदूषण नियंत्रण में सभी का सहयोग हो.
उन्होंने कहा कि सभी प्रयास करेंगे, तो प्रदूषण में कमी लायी जा सकती है. कार्यक्रम को महाप्रबंधक वीके वर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर फलदार पेड़ लगाये गये. मौके पर मुकेश पांडेय, अमिताभ चक्रवर्ती, विकास शर्मा, प्रकाश कुमार, डॉ ओपी दुबे, अभय सिंह मौजूद थे. इधर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा शकुंतला राजगडिया की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी.
मौके पर डॉ राज मित्तल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर हम सभी को अवश्य पेड़ लगाना चाहिए. विचार गोष्ठी के बाद महिला सम्मेलन द्वारा पौधरोपन किया गया. मौके पर शकुंतला पोद्दार, कल्याणी पोद्दार, संगीता मित्तल, उषा मित्तल, उषा रानी, बिनिता रानी, निर्मला शर्मा आदि मौजूद थी.