13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार पूंजी लगा कर एक लाख रुपये कमा चुके हैं राधेश्याम साहू

किस्को/लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है़ पारा 40 डिग्री पार हुंच गया है. लोग घरों में रहने को विवश हैं. नदी, तालाब सभी सुख चुके है़ं सुबह से ही गर्मी के कारण चौक-चौराहाें पर सन्नाटा पसर जा रहा है. लोगों को पीने तक का पानी सही से नहीं […]

किस्को/लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है़ पारा 40 डिग्री पार हुंच गया है. लोग घरों में रहने को विवश हैं. नदी, तालाब सभी सुख चुके है़ं सुबह से ही गर्मी के कारण चौक-चौराहाें पर सन्नाटा पसर जा रहा है. लोगों को पीने तक का पानी सही से नहीं मिल पा रहा है. हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा है़ बावजूद इसके परेशानी को दरकिनार करते हुए अरेया पंचायत के अरेया गांव के किसान खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं.

इस कड़ाके की धूप के बावजूद अरेया गांव निवासी राधेश्याम साहू डीप बोरिंग के माध्यम से टमाटर और शिमला मिर्च की खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. राधेश्याम का प्रमुख पेशा खेती है़ ये 12 महीने खेती कर जीवनयापन करते हैं. साहू का कहना है कि टमाटर की खेती में कुल लागत 1.50 लाख रुपये जबकि शिमला मिर्च की खेती में कुल लागत 10 हजार रुपये की है.
उनका कहना है कि अभी तक वह पांच लाख रुपये तक की टमाटर की बिक्री कर चुके है़ं जबकी आधे की बिक्री करना अभी बाकी है. वहीं एक लाख रुपये तक की शिमला मिर्च की बिक्री कर चुके हैं. उनका कहना है कि अभी टमाटर का दाम सही मिलने के कारण अच्छा मुनाफा हो रहा है. टमाटर 23-24 रुपये के हिसाब से प्रति किग्रा तथा शिमला मिर्च 30 रुपये प्रति किलो के दर से बिक्री हो रही है.
किसान को अब सब्जियों को लेकर बाजार जाने की जरूरत नहीं है सारे सब्जी एक ही जगह पर बिक जाते हैं. सारे सब्जी को ओड़िशा के व्यापारी उचित दामों पर खरीद कर ले जाते हैं. घर से ही गाड़ियों द्वारा सब्जी बिक्री की जा रही है. जिससे बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती. किसान का कहना है कि लगभग तीन एकड़ में खेती किया गया है. टमाटर तोड़ने में प्रतिदिन 10 से 15 मजदूर की जरूरत होती है. प्रतिदिन 150 कैरेट टमाटर की बिक्री हो
जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें