लोहरदगा : नारायण राम प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी लोहरदगा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में खेल महाकुंभ से संबंधित चर्चा की गयी. झारखंड सरकार एवं सीसीएल द्वारा जेएसएसपीएस खेल महाकुंभ 2019 के दूसरे चरण का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिस खिलाड़ी का नाम तीसरे चरण में शामिल हुआ है, उन खिलाड़ियों को 10 जून को दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव रांची में रिपोर्ट करना है.
तीसरा चरण का कार्यक्रम 11 से 13 जून तक आयोजित किया जायेगा. 10 जून को शाम से लेकर 13 जून को शाम तक छात्र के लिए रहने खाने की व्यवस्था सीसीएल द्वारा मुफ्त उपलब्ध है.
बच्चे के साथ जाने वाले माता पिता या अभिभावक को रहने और खाने की व्यवस्था खुद करनी होगी. लोहरदगा ज़िले से कुल 57 लड़के एवं 66 लड़कियां तीसरे चरण के लिए चयनित हुए है. सभी चयनित बच्चों से कहा गया कि 10 जून को सुबह 10 बजे लोहरदगा जिला समाहरणालय, शिक्षा विभाग परिसर में एकत्रित हो, जहां से उनके रांची जाने की व्यवस्था की जायेगी.
मौके पर लोहरदगा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, भंडरा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, किस्को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, लोहरदगा बीपीओ मंजू कुमारी, कैरो बीपीओ ओम प्रकाश रंजन, भंडरा बीपीओ रामविजय खलखो, कुडू बीपीओ परवेज शाह, सेन्हा बीपीओ प्रकाश रंजन, किस्को बीपीओ इंदु अग्रवाल सहित खेल विभाग के कर्मी उपस्थित थे.