नशापान नहीं करें, यह नर्क की ओर ले जाता है

किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड के नावाडीह पंचायत के सरना टोली गांव में कुडू पेरिस के तहत तीन दिवसीय युवा संघ वार्षिक बाइबल क्लास कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कोषाध्यक्ष सुमित तिर्की, सचिव दीपक लकड़ा, सुनीता भगत तिर्की, सभापति दयासागर लकड़ा, प्रियंका कुमारी ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत आदिवासी नाच-गान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 12:50 AM

किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड के नावाडीह पंचायत के सरना टोली गांव में कुडू पेरिस के तहत तीन दिवसीय युवा संघ वार्षिक बाइबल क्लास कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कोषाध्यक्ष सुमित तिर्की, सचिव दीपक लकड़ा, सुनीता भगत तिर्की, सभापति दयासागर लकड़ा, प्रियंका कुमारी ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत आदिवासी नाच-गान के साथ किया गया. मौके पर वक्ताओं ने बताया कि मध्य डिवरी गुजला मुख्यालय द्वारा पाप और पुण्य का न्याय करने पुनः ईश्वर आनेवाला है.

हमें सचेत रहना आवश्यक है. प्रेमचंद्र बरहा ने कहा कि नशा पान से समाज को दूर रहना होगा. यह हमें नरक के मार्ग पर ले जा सकता है. नशापान नहीं करने की जरूरत है. नीलम तिग्गा ने बताया कि हमारे आत्मिक जीवन को आधुनिकता ने पूरी तरह से अपने वश में कर लिया है जिससे निकलने के लिए हमें एकमात्र सहारा यीशु मसीह है. और यीशु को जानने के लिए बाइबल ही एकमात्र जरिया है.

उन्होने कहा कि जिसने हमें बनाया, हमारी आवश्यकताओं को पूरा करता है उस ईश्वर की हम सेवा तन मन और धन तथा सच्चे हृदय से करें ना कि दिखाने के लिए करें. मौके पर मसीही जीवन में जीने और यीशु मसीह के बताये मार्ग पर चलने का सुझाव दिया गया. बाइबल क्लास में युवाओं द्वारा अनेक सुंदर गीत भजन व सांस्कृतिक नाच गान प्रतियोगिता प्रस्तुत भी किया गया. कार्यक्रम में दीपक लकड़ा, विश्वासी तिग्गा, सभापति दयासागर लकड़ा, शांतिएल लकड़ा, राहुल कुजुर, प्रियंका कुमारी सहित बडी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version