नकली बीज बेचनेवालों में हड़कंप
Advertisement
बीज के सैंपल लिये गये भेजा जायेगा हैदराबाद
नकली बीज बेचनेवालों में हड़कंप लोहरदगा : लोहरदगा के सभी बीज दुकानों की जांच की गयी. एसडीओ ज्योति झा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जांच की. कहा गया कि कई दुकनदारों के पास स्टॉक एवं लाइसेंस नहीं रहने के बावजूद बीज बेचा जा रहा है. अधिकारियों की टीम ने दुकान का लाइसेंस एवं […]
लोहरदगा : लोहरदगा के सभी बीज दुकानों की जांच की गयी. एसडीओ ज्योति झा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जांच की. कहा गया कि कई दुकनदारों के पास स्टॉक एवं लाइसेंस नहीं रहने के बावजूद बीज बेचा जा रहा है. अधिकारियों की टीम ने दुकान का लाइसेंस एवं बीज क्रय की रसीद की भी जांच की. दुकान से बीज का सैंपल लिया गया.
इस सैंपल को लैब में भेज कर जांच कराने की बात कही गयी. अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद नकली बीज बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप है. इधर कैरो प्रखंड के सभी बीज दुकानों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में मुख्य रूप से धान बीज की जांच की गयी. दुकानदारों से बीज क्रय की रशीद मांगी गयी. इसके अलावा दुकानों का लाइसेंस और माल स्टॉक को भी देखा गया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने दुकानदारों के यहां रखे सभी विभिन्न कंपनी के बीज का एक-एक पैकेट सैंपल के रूप में लिया.
अधिकारियों ने बताया कि कई बीज दुकानों से किसानों को घटिया बीज बेचा जाता है, इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. कहा गया बीज का सैंपल हैदराबाद भेजा जायेगा. बीज में गड़बड़ी और माल का क्रय रसीद सही नहीं होने पर संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, बीएओ सुनील चंद्र कुंवर, एएसआइ एस समद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement