लोहरदगा : बिजली विभाग के अधिकारियों को जगाने के लिए लोगों ने लिया गांधीगीरी का सहारा

गोपी कुंवर, लोहरदगा जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को सामाजिक विचार मंच, लोहरदगा के तत्‍वावधान में स्‍थानीय लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर गांधीगीरी के तरीके से विरोध जताया. युवाओं, महिलाओं ने बिजली ऑफिस में मौजूद कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को माला पहनाया और लड्डु खिलाया एवं बाकी सभी कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 4:55 PM

गोपी कुंवर, लोहरदगा

जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को सामाजिक विचार मंच, लोहरदगा के तत्‍वावधान में स्‍थानीय लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर गांधीगीरी के तरीके से विरोध जताया. युवाओं, महिलाओं ने बिजली ऑफिस में मौजूद कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को माला पहनाया और लड्डु खिलाया एवं बाकी सभी कर्मचारियों को गुलाब का फूल भेंट करते हुए मिठाई खिलायी.

लोगों ने कहा कि आपलोग हमें 24 घंटे में महज 2 से 3 घंटे बिजली दे रहे हैं. उससे खुश होकर हमलोग आपका स्वागत कर रहे हैं. इसके पश्चात पुरोहित बंशीधर मिश्रा ने प्रेत, भूत भगाने हेतू मंत्रोचारण एवं शंख, घंटा पीटकर पूजा की गयी और कहा गया कि बिजली आफिस में कोई भूत आ गया हैं जिसके कारण बिजली सप्लाई ठप्प हो जाता है. इसलिए भूत भगाया जा रहा है.

मंच के संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर स्थिति में सुधार नहीं होता हैं तो नगरवासियों को साथ लेकर बिजली ऑफिस का घेराव किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि व्यवस्था में सुधार का हम प्रयास कर रहे हैं. थंडरिंग यानि आसमानी बिजली के कारण इंसुलेटर उड़ जाता है और मैन पावर की कमी है. जिसके लिए सरकार से मांग की गयी है.

मौके पर मुख्य रूप से मंच के संयोजक कवलजीत सिंह, संदीप भगत, एजाज मल्लिक, मो अमानउल्लाह, संतोष केरकेट्टा, चंदन सिंह, गुप्तेश्वर गुप्ता, मो मिंटू, जितेंदर सिंह, राजू यादव, राजेश शर्मा, आशीष मिश्रा, मिथुन चंडेल, विशाल कुमार शाह, एनामूल अंसारी, संजीव शर्मा, विनय सिंह, दिगंबर साहू, रमेश कुंवर, सागर वर्मा एवं वार्ड पार्षद अविनाश कौर, सुषमा देवी, रेणू सिन्हा, पिंकी देवी, आशा देवी, सुमन साहू, लीला देवी, अमृता कौर, सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version