पानी को रोकने की मांग
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के रामजी साहू, मिन्हाज कुरैशी, मो जावेद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बुचन गली के पास नाली के पानी का बहाव बंद करने तथा विक्टोरिया तालाब में नाली का पानी रोकने से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि कुरैशी मुहल्ला, टीपू सुलतान चौक, […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के रामजी साहू, मिन्हाज कुरैशी, मो जावेद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बुचन गली के पास नाली के पानी का बहाव बंद करने तथा विक्टोरिया तालाब में नाली का पानी रोकने से संबंधित ज्ञापन सौंपा है.
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि कुरैशी मुहल्ला, टीपू सुलतान चौक, बगड़ू रोड होते हुए नाली बुचन गली की तरफ गया है. बुचन गली के पास नाली में पत्थर डाल दिया गया है जिसके कारण घरों में पानी घुस रहा है. साथ ही विक्टोरिया तालाब में भी गंदा पानी प्रवेश कर रहा है. लोगों ने बंद किये गये नाली काे खुलवाने की मांग उपायुक्त से की है.