विद्युत आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया
बोलबा : प्रखंड मुख्यालय में 20 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत आपूर्ति ठप रहने की सूचना पर गुरुवार विद्युत विभाग के पदाधिकारी विशेश्वर मरांडी बोलबा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आलिंगुढ़ स्थित सब स्टेशन का निरीक्षण किया. निधन पर शोक […]
बोलबा : प्रखंड मुख्यालय में 20 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत आपूर्ति ठप रहने की सूचना पर गुरुवार विद्युत विभाग के पदाधिकारी विशेश्वर मरांडी बोलबा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आलिंगुढ़ स्थित सब स्टेशन का निरीक्षण किया.
निधन पर शोक जताया : सिमडेगा. पत्रकार धनी शरण मिश्रा की मौत पर तूफान क्लब के पदाधिकारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है. साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. शोक प्रकट करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, राकेश अग्रवाल, सोनु गुप्ता, शंकर राम आदि शामिल हैं.
लैंपस में यूरिया खाद उपलब्ध : जलडेगा. कोनमेरला तथा ओड़गा लैंपस मे डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध है. जिस किसान को भी खाद लेना है, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ लैंपस कार्यालय जाकर उचित मूल्य में खाद खरीद कर सकते हैं. यह जानकारी जलडेगा लैंपस अध्यक्ष विनोद बड़ाइक व कोनमेरला लैंपस अध्यक्ष राजेश भंजर ने संयुक्त रूप से दी.
चार जोड़ियों की हुई शादी : लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति द्वारा चार जोड़ियों की शादी सरना विधि विधान के साथ हुई. समारोह में समाज के कई लोगों ने भाग लिया. शादी तुलसी उरांव और ललिता, मुखदेव उरांव और सीमा उरांव, हीरू उरांव और आसारी उरांव और ललदेव उरांव और बसंती उरांव के बीच सरना स्थल में सादे समारोह में हुई. समारोह में केंद्रीय सचिव सोमे उरांव, जलेश्वर उरांव, एतवा उरांव, सोमदेव उरांव मौजूद थे.