सूची बना कर लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश

कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टाना भगतों के परिवार की सूची बनाकर उन्हें कृषि कार्य के लिए खाद व बीच समय पर उपलब्ध करायें. लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक में जिले में टाना भगतों को विभिन्न सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:48 AM

कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टाना भगतों के परिवार की सूची बनाकर उन्हें कृषि कार्य के लिए खाद व बीच समय पर उपलब्ध करायें.

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक में जिले में टाना भगतों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ दिये जाने की बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में टाना भगतों के विकास के लिए सोलर आधारित पेयजल योजना के निर्माण कार्य व उसकी प्रगति की समीक्षा की गयी.
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सोलर आधारित पेयजल योजनाओं के लिए आवंटित राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
साथ ही जोबांग और खरचा में पेयजल की आवश्यकता पर भी चर्चा की गयी और अंचल अधिकारी किस्को एवं पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल अभियंता को इस संबंध में स्थल जांच करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने उज्ज्वला योजना का लाभ टाना भगतों को दिये जाने के विषय पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 113 लाभुकों टाना भगतों के लिए एक अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एसइसीसी डेटा से सत्यापन करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
साथ ही अतिरिक्त कमरा के लिए राशि के अग्रिम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा टाना भगत परिवारों की सूची तैयार कर उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, वृद्धा-विधवा पेंशन, सिंचाई कूप, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ देने के लिए प्रखंड में शिविर लगाकर सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि जिंगी के टाना भगत टोली में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी बनाया जायेगा.
बैठक में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने का कार्य प्रगति पर है. कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टाना भगतों के परिवार की सूची बनाकर उन्हें कृषि कार्य के लिए खाद व बीच समय पर उपलब्ध करायें. जिले के वैसे टाना भगत, जिनकी बेटी ने 10+2 विज्ञान संकाय से पास कर लिया है उन्हें राज्य सरकार नर्स का प्रशिक्षण देगी.
बैठक में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को वैसे टाना भगत के परिवार से उत्तराधिकार का नामांकन कराने का निर्देश दिया. जिनका नाम पूर्व में छूट गया था. साथ ही यह भी सत्यापित करने का निर्देश दिया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है या नहीं. उनसे फार्म बी, सी व डी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मशरूम की खेती के लिए 10-10 लोगों का जो समूह बनेगा उनमें टाना भगतों को भी जोड़ें. बैठक में उपविकास आयुक्त आर रोनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, टाना भगत बहुल प्रखंड के प्रमुख सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version