खेत में तब्दील हो रहा है एलएन स्टेडियम

राशि निकाली, निर्माण कार्य पूरा नहीं किया लोहरदगा : जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के दावे तो हर दल के नेता करते हैं, लेकिन धरातल पर इसका कभी प्रयास नहीं किया गया. शहरी क्षेत्र में एक मात्र स्टेडियम ललित नारायण स्टेडियम आज बदहाल स्थिति में है. बलदेव साहू महाविद्यालय में ढाई करोड़ रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 1:53 AM

राशि निकाली, निर्माण कार्य पूरा नहीं किया

लोहरदगा : जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के दावे तो हर दल के नेता करते हैं, लेकिन धरातल पर इसका कभी प्रयास नहीं किया गया. शहरी क्षेत्र में एक मात्र स्टेडियम ललित नारायण स्टेडियम आज बदहाल स्थिति में है. बलदेव साहू महाविद्यालय में ढाई करोड़ रुपये की लागत से एक नये स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन यह निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

विशेष प्रमंडल द्वारा बनवाये जा रहे इस स्टेडियम निर्माण के अभिकर्ता केके नरसरिया गुमला थे. निर्माण कार्य 23-9-2009 को शुरू कर इसे 22-3-2011 को पूर्ण करना था. संवेदक ने 2 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपये की निकासी कर ली है, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.

जनप्रतिनिधि कितने जागरूक हैं और प्रशासनिक अधिकारी विकास के प्रति कितने जिम्मेवार हैं, सोचा जा सकता है. लगभग हर माह विकास योजनाओं की स्थिति की समीक्षा बैठक होती है, लेकिन कार्य पूरा कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version