ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अजय राय

लोहरदगा : ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिवानी जैन ने सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय को ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने अजय राय से आगे की छात्र अभिभावकों की लड़ाई इस एसोसिएशन के साथ जुड़कर लड़ने की बात कही है. अजय राय 2008 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 12:34 AM

लोहरदगा : ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिवानी जैन ने सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय को ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने अजय राय से आगे की छात्र अभिभावकों की लड़ाई इस एसोसिएशन के साथ जुड़कर लड़ने की बात कही है.

अजय राय 2008 से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए 2018 में राज्य सरकार की ओर झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संसोधन अधिनियम 2018 बनवा पाने में सफल रहे. जो वर्तमान सत्र 2019 -2020 के लिए प्रभावी हो गया है. अजय राय के अध्यक्ष बनने पर संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, अमित कस्यप, अजय सिन्हा, तलत प्रवीण, सरवरी बेगम, साजिया रहमान, संजय चटर्जी, दिवाकर मिश्रा, अलोक झा, बीरबहादुर सिंह, विजय सिंह, शिवनारायण साहू, संजय ठाकुर, दिनेश पासवान, शशि लोहरा, अकरम हुसैन, विद्यासागर मेहता, अनुराग कुमार, मोहन साहू, रोहित कुमार सिंह, राजा पासवान, रामराज साहू आदि ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version