22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : प्रभात खबर ने 300 होनहारों को किया सम्मानित

लोहरदगा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया. जहां 300 मेधावी विद्यार्थियों को सम्‍मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक उपस्थित थे, उन्होंने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेहनत के […]

लोहरदगा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया. जहां 300 मेधावी विद्यार्थियों को सम्‍मानित किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक उपस्थित थे, उन्होंने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है आगे आपको और मेहनत करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. आप समय की कीमत पहचानें और समय को बर्बाद न करें. अगर आप समय को बर्बाद करेंगे तो समय आप को बर्बाद कर देगा. उन्होंने कहा, प्रभात खबर के द्वारा किया जा रहा है यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. मैं दो ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहता हूं जो किसी कारणवश 10वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद आईआईटी या मेडिकल करना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

विद्यार्थियों को अपनी ओर से पुस्तक भी देंगे उनके भविष्य संवारने में मदद करेंगे. मौके पर एलजी एसएस के सचिव चंद्रपति यादव शिक्षाविद मदन मोहन पांडे, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें